प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मटकाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ मटकना का सक॰] नखरे के साथ अगों का संचालन करना । आँख, हाथ आदि हिलाकर कुछ चेष्टा करना । चमकाना । जैसे, हाथ मटकाना, आँखें मटकाना । उ॰—भृकुटी मटकाय गुपाल के गाल में अँगुरी ग्वालि गड़ाय गई ।—मुबारक (शब्द॰) ।

मटकाना ^२ क्रि॰ स॰ दूसरे को मटकने में प्रवृत्त करना ।