मजीरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमजीरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ मञ्जीर] काँस की बनी हुई छोटी छोटी कटोरियों की जोड़ी जिनके मध्य में छेद होता है । इन्हीं छेदों में डोरा पहनाकर उसकी सहायता से एक कटोरी से दूसरी पर चोट देकर संगीत के साथ ताल देते हैं । जोड़ी । ताल । टुनकी । इसके बोल इस प्रकार हैं—ताँयँ ताँयँ, किट् ताँयँ, किट् किट्, ताँयँ ताँयँ ।