मजाजी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमजाजी वि॰ [अ॰ मजाजी]
१. कृत्रिम । बनावटी बयौवा ।
२. माना हुआ । कल्पित । उ॰—शगल बेहतर है इश्कबाजी का । क्या हकीकी व क्या मजाजी का ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४ ।
३. भौतिक । लौकिक । सांसारिक । उ॰— कोई मजाजी कहना हकीकी नाम किसी ने है रक्खा ।—भारतेंदु ग्रं॰ भा॰ २, पृ॰ ५६३ ।