हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मछरंगा † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मच्छ (=मछली)] एक प्रकार का जल- पक्षी जो मछलियाँ पकड़कर खाता है । किलकिला । राम चिड़िया । उ॰—लो, मछरंग उतर तीर सा नीचे क्षण में पकड़ तड़पती मछली को, उड़ गया गगन में ।—ग्राम्या, पृ॰ ७४ ।