हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मचान संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मञ्च + आन (प्रत्य॰)]

१. चार खभों पर बाँस का टट्टर बाँधकर बनाया हुआ स्पान जिसपर बैठकर शिकार खेलते या खेत की रखवाली आदि करते हैं । मंच ।

२. कोई ऊँची बैठक ।

३. दीया रखने की टिकठी । दीयठ ।