मग्न
संज्ञा
- ध्यान, मन का केन्द्रित होना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मग्न ^१ वि॰ [सं॰] डूबा हुआ । निमज्जित ।
२. तन्मय । लीन । लिप्त ।
३. प्रसन्न । हर्षित । खुश ।
४. नशे आदि में चूर । मदमस्त ।
५. नीचे की ओर गिरा या ढलका हुआ । जो उन्नत न हो । जैसे, मग्न नासिका, मग्न स्तन ।
मग्न ^२ संज्ञा पुं॰ एक पर्वत का नाम ।