मखौल संज्ञा पुं॰ [देश॰] हंसी ठट्ठा । मजाक । परिहास । मुहा॰—मखौल उड़ाना=किसी की हँसी उड़ाना । परिहास करना । उ॰—इनकी वृद्धावस्था और विवाह की लालसा को देखकर कौन नहीं मखौल उड़ाएगा ।—बी॰ श॰ महा॰, पृ॰ २२८ ।