मंदोदरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मन्दोदरी] रावण की पटरानी का नाम । यह मय की कन्या थी । उ॰—मदोदरी स्त्रवन ताटंका । सोइ प्रभु जनु दामिनी दमंका ।—मानस, ६ । १३ ।
मंदोदरी ^२ वि॰ सूक्ष्म पेटवाली । कृशोदरी ।