हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मंदग ^१ वि॰ [सं॰ मन्दग] [स्त्री॰ मंदगा] धीमा चलनेवाला ।

मंदग ^२ संज्ञा पुं॰

१. महाभारत के अनुसार शक द्वीप के अंतर्गत चार जनपदों में से एक ।

२. मदग्रह । शनि जिनकी गति धीमी है (को॰) ।