प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मंत्रज्ञ ^१ वि॰ [सं॰ मन्त्रज्ञ]

१. मत्र जाननेवाला ।

२. जिसमें परामर्श देने की योग्यता हो । जो अच्छा परामर्श देना जानता हो ।

३. भेद जाननेवाला ।

मंत्रज्ञ ^२ संज्ञा पुं॰

१. गुप्तचर ।

२. चर । दूत ।