प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मंडना पु ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ मण्डन]

१. मडिन करना । सुप्तज्जित करना । सँवारना । भूषित करना । श्रृंगार करना ।

२. युक्ति आदि देकर सिद्ध या प्रतिपादित करना । समर्थन या पुष्टिकरण करना ।

३. परिपूरित करना । भरना । छाना । उ॰—चड कोदंड रह्या मडि नवखड को ।—केशव (शब्द॰) ।

मंडना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ मर्दन] मर्दित करना । दलित करना । माँडना । उ॰—(क) प्रबल प्रचड बरिबंड बाहुदंड खडि मडि मेदिनी को मंडलीक लीक लोपिहैं ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) कुभ बिदारन गज दलन अब रन मडै जाइ ।—हिं॰ क॰ का॰, पृ॰ २२३ ।