हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मंगलसूत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ मङ्गलसूत्र]

१. वह तागा जो किसी देवता के प्रसाद रूप में किसी शुभ अवसर पर कलाई में बाँधा जाता है ।

२. वह सूत्र या सिकड़ी जो सधवा स्त्रियाँ गले में पहनती हैं । अब इसका अधिकतर महाराष्ट्र में प्रचार है ।