मँगवाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमँगवाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ माँगना का प्रे॰ रूप]
१. माँगने का काम दूसरे से कराना । किसी को माँगने मे प्रवृत्त करना । जैसे,—तुम्हारे ये लक्षण तुमसे भीख मँगवाकर छोड़ेगे ।
२. किसी को कोई चीज मोल खरीदकर या किसी से माँगकर लाने में प्रवृत्त करना । जैसे,—(क) अगर में किताब मँगवाऊँ तो भेज दीजिएगा । (ख) एक रुपए की मिठाई मंगवा लो । संयो॰ क्रि॰—देना ।—रखना ।—लेना ।