प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भ्रांत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भ्रान्त]

१. तलवार के ३२ हाथों में से एक । तलवार को गोलाकार घुमाना जिसके द्वारा दूसरे के चलाए हुए शस्त्र को व्यर्थ किया जाता है ।

२. राजधतूरा ।

३. मस्त हाथी ।

४. घूमना फिरना । भ्रमण ।

५. भूल । त्रुटि (को॰) ।

भ्रांत ^२ वि॰

१. जिसे भ्रांति या भ्रम हुआ हो । धोखे में आया हुआ । भूला हुआ ।

२. व्याकुल । घबराया हुआ । हक्का बक्का ।

३. उन्मत्त ।

४. घुमाया हुआ । चक्कर खाता हुआ ।

५. त्रुटि- युक्त ।