प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भौम ^१ वि॰ [सं॰]

१. भूमि संबंघी । भूमि का ।

२. भूमि से उत्पन्न । पृथ्वी से उत्पन्न । जैसे, मनुष्य, पशु, वृक्ष आदि ।

भौम ^२ संज्ञा पुं॰

१. मंगल ग्रह । उ॰—भूपर से ऊपर गया हो वानरेंद्र मानो एक नया भद्र भोम जाता था लगन में—साकेत पृ॰ ३९७ ।

२. अंबर ।

३. लाल पुननंव ।

४. योग में एक प्रकार का आसन ।

५. नरकासुर जो भूमि का पुत्र था (को॰) ।

६. जल [को॰] ।

७. प्रकाश । ज्योति (को॰) ।

८. अत्रि ऋषि का नाम (को॰) ।

९. अन्न (को॰) ।

१०. कुट्टम । पक्की जमीन (को॰) । ११ मंजिल । खड । मरातिब (को॰) ।

१२. वह केतु या पुच्छल तारा जो दिव्य और अतरिक्ष के परे हो ।