प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भौंरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भ्रमण]

१. पशुओं आदि के शरीर में रोग्रो या बालों आदि के घुमख से बना हुआ वह चक्र जिसके स्थान आदि के विचार से उनके गुण दोष का निर्णय होता है । जैसे,—इस घोड़े के अगले दाहिने पैर की भोंरी अच्छी पड़ी है । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।

२. विवाह के समय वर बधू का अग्नि की परिक्रमा करना /?/ । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।—लेना ।

३. तेज बहते हुए जल में पड़नेवाला चक्कर । आवर्त । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।

४. अंगाकड़ी । बाटी । (पकवान) ।