भोरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभोरा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] प्रायः एक फुट लंबी एक प्रकार की मछली जो युक्तप्रात (उत्तर प्रदेश), मद्रास और ब्रह्म देश की नदियों में पाई जाती है ।
भोरा पु † ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'भोर' ।
भोरा पु † ^३ वि॰ [हिं॰ भोला] [वि॰ स्त्री॰ भोरी] मोलामाला । सीधा । सरल ।
भोरा पु ^४ वि॰ [सं॰ भ्रम] [वि॰ स्त्री॰ भोरी] भ्रमयुक्त । चकित । बावरी । उ॰—भोरी भई है मयंकमुखी भुज भेटति है गहि अक तमालहि ।—मति॰ ग्रं॰, पृ॰ ३५७ ।