भेस
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभेस संज्ञा पुं॰ [सं॰ वेप]
१. बाहरी रूप रंग और पहनावा आदि । वेष । उ॰— धर जोगिनियाक भेस, रे, करब में पहुक उदेस रे ।— विद्यापति, पृ॰ ३१९ । यौ॰— भेस भूषा ।
२. वह बनावटी रूप और नकली पहनावा आदि जो अपना वास्तविका रूप या परिचय छिपाने के लिये घारण किया जाय़ । कृत्रिम रूप और वस्त्र आदि । क्रि॰ प्र॰— धरना ।—बदलना ।—बनाना ।