भूलभुलैयाँ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभूलभुलैयाँ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भूल + भूलाना + ऐयाँ(प्रत्य॰)]
१. वह घुमावदार और चक्कर में डालनेवाली इमारत जिसमें एक ही तरह के बहुत से रास्ते और बहुत से दरवाजे आदि होते है और जिसमें जाकर आदमी इस प्रकार भूल जाता है । कि फिर बाहर नहीं निकल सकता ।
२. चकाबू ।
३. बहुत घुमाव फिराव की बात या घटना । बहुत चक्करदार और पेचीली बात ।