भूनना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभूनना क्रि॰ सं॰ [सं॰ भजँन]
१. अग्नि में डालकर पकाना । आग पर रखकर पकाना । जैसे, पापड़ भूनना ।
२. गरम बालू में ड़ालकर पकाना । जैसे, चना भूनना ।
३. गरम घी या तेल आदि मे डालकर कुछ देर तक चलाना जिससे उसमें सोधांपन आ जाय । तलना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।
४. बहुत अधिक कष्ट देना । तकलीफ पहुँचाना ।
५. गोली, गोले और मशीन गनों से बहुत से लोगों का वध करना ।