प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भूतविद्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] आयुर्वेद का वह विभाग जिसमें देवता, असुर, गंधर्व, यक्ष, पिशाच, नाग, ग्रह, उपग्रह आदि के प्रभाव से उत्पन्न होनेवाला मानसिक रोगो का निदान और उपाय होता है । यह उपाय बहुआ ग्रहशांति, पूजा, जप, होमदान, रत्न पहनने और औषध आदि के सेवन के रूप में होता हैं ।