हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भीरा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का वृक्ष जो मध्य भारत तथा दक्षिण भारत में होता है । इसकी लकड़ियों से शहतीर बनते हैं और इनमें से गोंद, रंग और तेल निकलता है ।

भीरा ^२ संज्ञा स्त्री॰ दे॰ 'भीर' या 'भीड़' ।

भीरा ^३ वि॰ [सं॰ भीरु] डरपोक । कायर ।