भीमा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभीमा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. रोचना नाम का गंधद्रव्य ।
२. कोड़ा । चाबुक ।
३. दक्षिण भारत की एक नदी जो पश्चिमी घाट से निकलकर कृष्णा नदी में मीलती है ।
४. दुर्गा ।
५. एक प्रकार की नाव । ४० हाथ लंबी, २० हाथ चौड़ी तथा १० हाथ ऊँची नाव । (युक्तिकल्पतरु) ।
भीमा ^२ वि॰ स्त्री॰ भंयकर । भीषण ।