प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भिषक् संज्ञा पुं॰ [सं॰ भिषज्]

१. बैद्य । चिकित्सक ।

२. ओषधि । दवा (को॰) ।

३. विष्णु का नाम (को॰) ।

४. देवताओं के वैद्य अश्विनीकुमार (को॰) । विशेष— इस अर्थ का प्रयोगद्विवचन में होता है ।