भावुक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभावुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मंगल । आनंद ।
२. बहनोई । (नाटयोक्ति में) ।
३. सज्जन । भला आदमी ।
४. भावना- प्रधान भाषा । अनुराग या रसयुक्त भाषा (को॰) ।
भावुक ^२ वि॰
१. भावना करनेवाला । सोचनेवाला ।
२. जिसके मन में भावों का विशेषतः कोमल भावों का संचार होता हो । जिसपर कोमल भावों का जल्दी प्रभाव पड़ता हो ।
३. रसज्ञ । सहृदय (को॰) ।
४. भावी । होनेवाला (को॰) ।
५. उत्तम भावना करनेवाला । अच्छी वातें सोचनेवाला । उ॰— भावुक जन से ही महत्कार्य होते हैं, ज्ञानी संसार असार मान रोते हैं ।—साकेत, पृ॰ २४१ ।