भारती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभारती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. वचन । वाणी ।
२. सरस्वती ।
३. एक पक्षी का नाम ।
४. एक वृत्ति का नाम । इसके द्वारा रौद्र और बीभत्स रस का वर्णन किया जाता है । यह साधु वा संस्कृत भाषा में होती है ।
५. ब्राह्मी ।
६. संन्यासियों के दस नामों से एक ।
७. एक नदी का नाम ।
८. नाटय कला । (को॰) ।
९. मंडन मिश्र की पत्नी का नाम जिसने शंकराचार्य से शास्त्रार्थ किया था ।
भारती तीर्थ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक तीर्थ का नाम ।