हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भाद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक महीने का नाम जो वर्षाऋतु में सावन और कुआर के बीच में बड़ता है । इस महीने की पूर्णमासी के दिन चंद्रमा भाद्रपदा नक्षत्र में रहता है । वैदिक काल में इस महीने का नाम नभस्य था । इसे प्रौष्ठपद भी कहते हैं । भाद्रपद । भादों ।