हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भांडार संज्ञा पुं॰ [सं॰ भाण्डार]

१. वह स्थान जहाँ काम में आनेवाली बहुत सी चीजें रखी जाती हों । गोदाम । भंडार ।

२. वह जिसमें एक ही तरह की बहुत सी चीजे या बातें हों ।

३. वह कोठरी जिसमें अनाज आदि रखा जाता हो ।

४. खजाना । कोश ।