हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भवभूति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] ऐश्वर्य ।

भवभूति ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] संस्कृत के एक प्रसिद्ध नाट्यकार जिनके अन्य नाम श्रीकंठ और कभी कभी उब्बेक भो कहा गया है । इनेक लिखे उत्तररामचरित, महाबीरचरित ओर मालतीमाधव नाटक हैं ।