भरपूर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभरपूर ^२ [हिं॰ भरना + पूरना]
१. जो पूरी तरह से भरा हुआ हो । पूरा पूरा ।
२. जिसमें कोई कमी न हो । परिपूर्ण ।
भरपूर ^२ क्रि॰ वि॰
१. पूर्ण रूप से । अच्छी तरह पूरा करके ।
२. भली भाँति । अच्छी तरह ।
भरपूर ^३ संज्ञा पुं॰ समुद्र की तरंगों का चढ़ाव । ज्वार । भाटा का उलटा । (लश॰) ।