भरना
क्रिया
उदाहरण
- मुझे चित्रों में रंग भरना अच्छे से आता है।
- आपको गुब्बारे में हवा भरना आता है?
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
भरना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ भरण]
१. किसी रिक्त पात्र आदि में कोई पदार्थ इस प्रकार डालना जिसमें वह पूर्ण हो जाय । खाली जगह को पूरा करने के लिये कोई चीज डालना । पूर्ण करना । जैसे, लोटे में पानी भरना; गड्ढे में मिट्टी भरना, गाड़ी में माल भरना, तकिए में रुई भरना ।
२. उँडेलना । उलटना । डालना ।
३. रिक्त स्थान को पूर्ण अथवा उसकी अंशतः पूर्ति करना । स्थान को खाली न रहने देना । जैसे,— (क) सेनापति ने अपनी सेना से सारा शहर भर दिया । (ख) जुलाहे नली में सूत भरते हैं । (ग) तस्वीर में रंग भर दो ।
४. दो पदार्थों के बीच के अवकाश या छिद्र आदि में कुछ डालकर उसे बंद करना । जैसे, दरज भरना ।
५. तोप या बंदूक आदि में गोली बारूद आदि डालना । जैसे, बंदूक भरना ।
६. पद पर नियुक्त करना । रिक्त पद की पूर्ति करना । जैसे,— उन्होंने अपने संबधियों को लाकर ही सारे पद भर दिए ।
७. ऋण का परिशोध या हानि की पूर्ति करना । चुकाना । दैना । जैसे,—(क) यदि आपकी कोई हानि होगी तो मैं भर दूँगा । (ख) अभी तो वे अपने भाई का देना ही भर रहे हैं । मुहा॰— (किसी का) घर भरना = (किसी की) खूब धन देना । जैसे,— पहले आप अपने सबधियो का तो घर भर लीजिए ।
८. खेत में पानी देना ।
९. गुप्त रूप से किसी की निंदा करना अथवा कोई बुरी बात मन में बैठाना । जैसे,— किसी ने उनको भर दिया है, इसी लिये वे सीधे मुँह से नही बोलते ।
१०. धातु के छड़ आदि को पीटकर अथवा और किसी प्रकार छोटा और मोटा करना ।
११. किसी प्रकार व्यतीत करना । कठिनता से बिताना । उ॰— नैहर जनम भरब बरु जाई । जियति न करब सवति सेवकाई ।— मानस, २ ।
१२. निर्वाह करना । निबाहना । उ॰— तेरे ही किए मान व्याप होत तनक ही कैसे कै भरौं ।—हरिदास (शब्द॰) ।
१३. काटना । डसना । उ॰— जहाँ सो नागिन भर गई काला करै सो अंग ।— जायसी (शब्द॰) ।
१४. सहना । झेलना । जैसे, (क) दुःख भरना । (ख) करे कोई, भरे कोई ।
१५. पशुओं पर बोझ आदि लादना ।
१६. सारे शरीर में लगाना । पोतना । उ॰— भूषण कराल कपाल कर सब सद्य सोनित । तन भरे ।— तुलसी (शब्द॰) । सयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।
भरना ^२ क्रि॰ अ॰
१. किसी रिक्त पात्र आदि का किसी और पदार्थ पड़ने के कारण पूर्ण होना । जैसे,— (क) गगरा भर गया । (ख) तालाब भर गया । (ग) गड्ढा भर गया । यौ॰—भरा पूरा =(१) जो सब प्रकार से सुखी और सपन्न हो । (२) सब प्रकार से पूर्ण । जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो । भरा महीना । भरा मास । भरी गोद =संतानयुक्त । बच्चेवाली । भरी जवानी = युवावस्था से पूर्ण । जवान ।
२. उँडला या डाला जाना ।
३. रिक्त स्थान की पूर्ति होना । स्थान का खाली न रहना । जैसे,— थिएटर की सब कुरसियाँ भर गई ।
४. पदार्थों के बीच के छिद्र या अवकाश का बंद होना ।
५. तोप या बदूक आदि में गोली, बारूद आदि का होना । जैसे, भरा हुआ तमचा ।
६. ऋण आदि का परिशोध होना । जैसे,— सारा देना भर गया ।
७. मन में क्रोध होना । असतुष्ट या अप्रसन्न रहना । जैसे,— जरा उन्हें जाकर देखो तो सहो, कैसे भरे बैठ हैं ।
८. धातु के छड़ आदि का पीटकर मोटा और छोटा किया जाना ।
९. पशुओं पर बोझ आदि लदना ।
१०. चेचक के दानों का सारे शरीर में निकल आना ।
११. किसी अंग का बहुत काम करने के कारण दर्द करने लगना ।
भरना ^३ संज्ञा पुं॰
१. भरने की क्रिया या भाव । जैसे,—अपना भरना भरते हैं ।
२. रिश्वत । घूस ।