हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भरणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. घोषक लता । कड़वी तरोई । पिया तरोई ।

२. सत्ताइस नक्षत्रों में दूसरा नक्षत्र । तीन तारों के कारण इसकी आकृति त्रिकोण सी है । इसकै अधिष्ठाता देवता यम है । यमदैवत । यमभू ।

३. एक लग्न जो भूमि खोदने के लिये अच्छा माना जाता है ।

भरणी ^२ वि॰ भरण करनेवाली । पालन करनेवाली । उ॰— तोहीं कर्णि हरणी । तोहीं विश्वभरणी ।—विश्राम (शब्द॰) ।