हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भद्रकाली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दुर्गा देवी की एक मुर्ति जो १६ हाथोंवाली मानी जाती है ।

२. कात्यायिनी ।

३. कार्तिकेय की एक मातृका का नाम । विशेष—पुराणानुसार इसकी उत्पत्ति दक्ष यज्ञ के समय भगवती के क्रोध से हुई थी । इसने उत्पन्न होते ही वीरभद्र के साथ मिलकर यज्ञ का ध्वंस किया था ।

४. गधप्रसारिणी ।

५. नागरमोथा ।