प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भट्ठा संज्ञा पुं॰ [सं॰ भ्राष्ट, प्रा॰ भट्ठ]

१. बड़ी भट्ठी ।

२. ईंटे वा खपड़े इत्यादि पकाने का पजावा । वह बड़ी भट्ठी जिसमें ईंटे आदि पकती हों, चूना फूँका जाता हो, लोहा आदि गलाया जाता हो या इसी प्रकार का और कोई काम होता हो ।