हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भगीरथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अयोध्या के एक प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा जो राजा दिलीप के पुत्र थे । विशेष—कहते हैं, कपिल के शाप से जल जाने के कारण सगरवंशी राजाओं ने गंगा को पृथ्वी पर लाने का प्रयत्न किया था, पर उनको सफलता नहीं हुई । अंत में भगीरथ घोर तपस्या करके गंगा को पृथ्वी पर लाए थे और इस प्रकार उन्होंने अपने पुरखाओं का उद्धार किया था । इसीलिये गंगा का एक नाम 'भागीरथी' भी है ।

भगीरथ ^२ वि॰ [सं॰] भगीरथ की तपस्या के समान । भारी । बहुत बड़ा । जैसे, भगीरथ परिश्रम ।