भक्तमाल संज्ञा पुं॰ [सं॰ भक्त + माल] वह ग्रंथ जिसमें हरिभक्तों का वर्णन हो । इस नाम का एक ग्रंथ जिसमें भक्तों क ा चरित वर्णन है । इसके रचनाकार नाभादास जी हैं । उ॰— 'भक्तमाल' में भी इनका वर्णन मिलता है ।—अकबरी॰, पृ॰ ३९ ।