प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भंड ^१ संज्ञा॰ पुं॰ [सं॰ भण्ड]

१. भाँड़ । बि॰ दे॰ 'भाँड़' ।

२. भाँट ।

३. उपकरण । सामान । बर्तन भाँडा़ ।

भंड ^२ वि॰

१. अश्लील या गंदी बातें बकनेवाला ।

२. धूर्त पाखंडी । उ॰—बैठा हूँ में भंड साधुता चारण करके ।—साकेत, पृ॰ ४०२ ।