हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भँवारा † वि॰ [हिं॰ भँवना + आरा (प्रत्य॰)] भ्रमणशील । घूमनेवाला । फिरनेवाला । उ॰—बिलग मत मानो ऊधो प्यारे । यह मथुरा काजर की डाबरि जे आवै ते कारे । तुम कारे सुफलक सुत कारे कारे मधुप भँवारे । ता गुण श्याम अधिक छबि उपजत कमल नैन मणि पारे ।—सूर (शब्द॰) । (ख) बिबरन आनन अरिगनी निरखि भँवारे मोर । दरकि गई आँगी नई फरकि उठे कुच कोर ।—श्रृं॰ सत॰ (शब्द॰) ।