हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भँडौआ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भाँड़]

१. भाँड़ों के गाने का गीत । ऐसा गीत जो सभ्य अथवा शिष्ट समाज में गाने के योग्य न समझा जाय ।

२. हास्य आदि रसों की साधारण अथवा निम्नकोटि की कविता । जैसे, भडौआ संग्रह ।