हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भँड़फाड़ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भाँडा़ + फोड़ना]

१. मिट्टी के बर्तन को गिराना या तोड़ना फोड़ना । उ॰—जब हम देत लेत नहिं छोरा । पाछे आह करत भँड़फोरा ।—गिरधरदास (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचना ।—मचाना ।—होना ।

२. मिट्टी के बर्तनों का टूटता फूटना ।

३. भेद खोलने का भाव । रहस्योद्घाटन । भंडाफोड़ करना ।