हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भँडताल † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भाँड़ + ताल] एक प्रकार का निम्न कोठ ि का गाना और नाच जिसमें गानेवाला गाता है और शेष समाजी उसके पीछे तालियाँ पीटते हैं । भँडतिल्ला । उ॰— साँग संगीत भँडताल रहस होने लगा ।—इंशाअल्ला (शब्द) ।