हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

भँजाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भाँजना]

१. रूपया नोट आदि को भँजाने के लिये दी जानेवाली रकम ।

२. माँजने की मजदूरी ।

३. भाँजने की क्रिया या भाव ।