प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

भँजना क्रि॰ अ॰ [सं॰ भञ्जन]

१. किसी पदार्थ के संयोजक अंगों का अलग होना । टुकडे टुकडे़ होना । टूटना ।

२. किसी बडे़ सिक्के का छोटे छोटे सिक्कों के रूप में बदला जाना । भुनना । जैसे, रुपया भँजना ।

भँजना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ भाँजना]

१. बटा जाना । जैसे, रस्सी बा तागे का भँजना ।

२. कागज के तख्तों का कई परतों में मोड़ा जाना । भाँजा जाना ।