प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बौना ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वामन] [स्त्री बौनी] बहुत छोटे ड़ोल का मनुष्य । बहुत छोटा आदमी जो देखने में, लडके के समान जान पड़े, पर हो पूरी अवस्था का । अत्यंत ठिगना या नाटा मनुष्य । उ॰—तहँ हौं कवन निपट मतिमंद । बौना पै पकरावौ चंद ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २१६ ।

बौना ^२ वि॰ ठिंगना । नाटा ।