प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बोलबाला संज्ञा पुं॰ [अ॰ बोल + फा़॰ बाला (= ऊँचा)]

१. एक बहुत ऊँचा सदाबहार पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत और भीतर ललाई लिए होती है । मकान में लगाने के लिये यह बहुत अच्छी होती है ।

२. (प्रसिद्धि का) चरम उत्कर्ष पर होना ।