प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बोर्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी स्थायी कार्य के लिये बनी हुई समिति ।

२. माल के मामलों के फैसले या प्रबंध के लिये बनी हुई समिति या कमेटी । यौ॰—बोर्ड आफ डाइरेक्टर्स = संचालक समिति या मंड़ल ।

३. कागज की मोटी दफ्ती ।

४. लकडी का तख्ता । काष्ठ- फलक ।