बोधक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबोधक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ज्ञान करानेवाला । ज्ञापक । जतानेवाला ।
२. श्रृंगार रस के हावों में से एक हाव जिसमें किसी संकेत या क्रिया द्वारा एक दूसरे को अपना मनोगत भाव जताता है । उ॰—निरखि रहे निधि बन तरफ नागर नदकुमार । तोरि हीर को हार तिय लगी बगारन बार ।— पद्माकर (शब्द॰) ।
३. जासूस । गुप्तचर ।
बोधक पु ^२ वि॰ [सं॰ बौद्ध] बोद्ध संबंधी । बौद्धों का । उ॰— परमोध बोधक पुरान । रामाइन सुन भारथ निदान ।— पृ॰ रा॰, १ ।३५२ ।