बोतल

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बोतल संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बाँटल]

१. काँच का वह लंबी गरदन का गहरा बरतन जिसमें द्रव पदार्थ रख जाता है ।

२. मद्य । मदिरा । शराब । (लाक्ष॰) । उ॰—जैसी जब मौज हुई, बोतल का सेवन करते थे ।—शराबी, पृ॰ ९१ । मुहा॰—बोतल चढ़ाना = मध्य पीना । बोतल पर बातल चढ़ाना = बहुत मद्य पीना । यौ॰—बोतलवासिनी, बोतलवाहिनी = मदिरा । शराब ।