बैरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबैरा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] चिलम के आकार का चोंगा जो हल में लगा रहता है और जिसमें बोते समय बीज डाला जाता है ।
बैरा ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ बेयरर] सेवक । चाकर । खिदमतगार ।
बैरा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] ईंट के टुकडे, रोडे़ आदि जो मेहराब बनाते समय उसमें चुनी हुई ईंटों को जमी रखने के लिये खाली श्थान में भर देते हैं ।