हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बेहतर ^१ वि॰ [फा़॰] अपेक्षाकृत अच्छा । किसी के मुकाबले में अच्छा । किसी से बढ़कर । जैसे,—चुपचाप घर बैठन स तो वहीं चले जाना बहतर है ।

बेहतर ^२ अव्य॰ प्रार्थना या आदेश के उत्तर में स्वीकृतिसूचक शब्द । अच्छा । विशेष—प्रायः इसी अर्थ में इसका प्रयोग 'बहुत' शब्द के साथ होता है । जैसे,—आप कल सुबह आइएगा । उत्तर—बहुत बहतर ।